टाटा संस प्रमुख रतन टाटा एक बार फिर भारत के सबसे ताकतवर सीईओ चुने गए हैं। वह लगातार चौथे साल ताकतवर सीईओ की लिस्ट में पहले स्थान पर बने हुए हैं, लेकिन इस लिस्ट में रतन टाटा का यह आखिरी साल है। वह 2012 के अंत में रिटायर हो रहे हैं।
ताकतवर सीईओ की लिस्ट में पहली बार सायरस मिस्त्री ने भी जगह बनाई है। वह 15वें नंबर पर हैं। टाटा संस के डिप्टी चेयरमैन बनाए जाने की वजह से उन्हें सूची में स्थान मिला है। वह रतन टाटा के बाद टाटा संस के चेयरमैन बनेंगे।
ताकतवर सीईओ की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। वहीं, उनके भाई अनिल 5वें नंबर से फिसलकर 11वें पर पहुंच गए हैं। सूची में भारती एयरटेल के सुनील मित्तल तीसरे नंबर से खिसककर 16वें पायदान पर पहुंच गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें