बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र से सोमवार को अपहृत तीसरी कक्षा के छात्र का शव पुलिस ने बुधवार को मसौढ़ी थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। घटना से आक्रोशित लोगों ने पुलिस के साथ हाथापाई की और जमकर हंगामा किया। पुलिस के अनुसार कंकड़बाग थाना के इंदिरा नगर मुहल्ले से अगवा 10 वर्षीय ऋषि का शव पुलिस ने मसौढ़ी थाना क्षेत्र के कोठी गांव से बरामद कर लिया। पुलिस पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए आक्रोशित लोगों ने पटना बाईपास रोड अवरूद्घ कर दिया और आरोपी विक्की की मां के साथ जमकर मारपीट की। आक्रोशित लोगों की घटना की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों के साथ भी झड़प हुई।
गौरतलब है कि ऋषि का सोमवार को अपहरण कर लिया गया था, उसी दिन इस मामले की एक प्राथमिकी कंकड़बाग थाना में दर्ज कराई गई थी। छात्र के परिजनों का कहना है कि ऋषि को छोड़ने के एवज में उसके पिता के मोबाइल फोन पर 10 लाख रुपये फिरौती की भी मांग की गई थी। इधर, एक पुलिस अधिकारी के अनुसार इस मामले में मृतक के पड़ोसी विक्की को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें