बिहार में गुटखा तम्बाकू पर प्रतिबन्ध - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 31 मई 2012

बिहार में गुटखा तम्बाकू पर प्रतिबन्ध


बिहार में अब गुटखा और पान मसालों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। राज्य खाद्य सुरक्षा सह स्वस्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को इस सम्बंध में एक अधिसूचना जारी की गई। राज्य के खाद्य सुरक्षा आयुक्त एवं स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि 'फूड सेटी एंड स्टैंडर्स एक्ट 2006' में तम्बाकू एवं निकोटिन युक्त खाद्य सामग्री पर प्रतिबंध लगाने का प्रावधान है, क्योंकि तम्बाकू और निकोटिन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं। 

गुटखा और पान मसाले भी ऐसी ही वस्तुएं हैं, जिनमें निकोटिन की मात्रा है। यह प्रतिबंध अधिसूचना जारी होने के साथ ही लागू हो गया जो फिलहाल एक वर्ष के लिए मान्य है। सरकार का मानना है कि बिहार में अन्य राज्यों की तुलना में सबसे अधिक तम्बाकू का सेवन होता है। गृह विभाग द्वारा एकत्र आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 53.5 प्रतिशत आबादी तम्बाकू या तम्बाकू से बनी चीजों का सेवन करती है, जबकि समूचे देश का औसत मात्र 35 प्रतिशत है। इस अधिसूचना के मुताबिक राज्य में गुटखा और पान मसालों का उत्पादन, भंडारण, बिक्री एवं वितरण नहीं होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: