ताज कॉरिडोर घोटाला मामले में एक महिला को धमकाने के आरोप में पूर्व कैबिनेट सचिव शशांक शेखर सिंह और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नवनीत सहगल समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ‘अनुपमा सिंह की शिकायत पर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट सचिव शशांक शेखर सिंह, नवनीत सहगल, एमिटी विश्वविद्यालय के संस्थापक अशोक चौहान और पूर्व विधायक अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है.’ उन्होंने बताया कि अनुपमा ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि आरोपी उन्हें धमकाते और प्रताड़ित करते हैं.
अनुपमा ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2009 में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ में उत्तर प्रदेश की तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती और लोक निर्माण मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ एक जनहित याचिका दायर की थी. उनका आरोप है कि याचिका दाखिल करने के बाद से ही शशांक शेखर और नवनीत सहगल उन्हें परेशान कर रहे हैं. यही नहीं, इन दोनों ने उन्हें गत 16 मई को एमिटी विश्वविद्यालय की नौकरी से भी निकलवा दिया. अनुपमा ने पूर्व विधायक अजय प्रताप सिंह पर गत 22 मार्च और 11 अप्रैल को अपने 30-40 साथियों के साथ उनके गोमतीनगर स्थित घर पहुंचकर धमकाने और मायावती व सिद्दीकी के खिलाफ दाखिल जनहित याचिका वापस लेने का दबाव डालने का आरोप भी लगाया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें