IIT में सुपर 30 का फिर लहराया परचम. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 18 मई 2012

IIT में सुपर 30 का फिर लहराया परचम.


आइईटी की प्रवेश परीक्षा में चर्चित संस्था सुपर 30 ने एक बार फिर परचम लहराया है। संस्थान के 30 में से 27 छात्र इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफल हुए हैं। परीक्षा के परिणाम शुक्रवार सुबह घोषित किए गए। पटना स्थित सुपर 30 के संस्थापक कुमार आनंद ने बताया कि इस वर्ष 30 में से 27 छात्र सफल हुए हैं। उन्होंने कहा कि सफल छात्रों के अभिभावक मजदूर, सड़कों पर सामान बेचने वाले और ट्रक मैकेनिक हैं। 

करीब-करीब सभी छात्र शुक्रवार को परिणाम जानने के लिए कुमार आनंद के आवास पर एकत्रित थे। परिणाम निकलने के बाद सफल छात्रों के खुशी का ठिकाना नहीं है। प्रवेश परीक्षा में सफल होने के बाद खुशी से चहक रहे विश्वजीत बहेरा के पिता कोलकाता में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते हैं। बहेरा अपनी सफलता का सारा श्रेय कुमार आनंद को देते हैं। 

उन्होंने कहा, "आनंद सर के कारण ही आज उसका सपना साकार हुआ है। आनंद सर ने न केवल पढ़ाया बल्कि आत्मबल को भी मजबूत किया।" इधर, कुमार आनंद ने इस सफलता का सारा श्रेय बच्चों को देते हुए कहा कि इन्होंने कठिन परिश्रम और समर्पण की भावना से पढ़ाई की और अपनी मंजिल पाई। उल्लेखनीय है कि पिछले 10 वर्षो के दौरान सुपर 30 से पढ़े अब तक 263 छात्र आईआईटी की प्रवेश परीक्षा में सफल हो चुके हैं। गौरतलब है कि सुपर 30 में कमजोर तबके के बच्चों को नि:शुल्क आईआईटी की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराई जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं: