राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केंद्र (एनसीटीसी) में किए गए बदलावों पर प्रसन्नता जाहिर करने के बावजूद गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि यह देश के संघीय ढांचे पर हमला है। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में मुख्यमंत्रियों की बैठक में अपने विचार रखते हुए मोदी ने पूछा कि क्या संवैधानिक व्यवस्थाओं और संघीय ढांचे के तहत केंद्र-राज्य सम्बंधों पर से भरोसा उठ चुका है। मोदी ने कहा कि यह राज्य पुलिस की क्षमताओं को घटाने वाला कदम होगा।
मोदी ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उनके अनुरोध को माना गया है लेकिन एनसीटीसी संघीय ढांचे पर हमला है। मुख्यमंत्री मोदी ने कहा, "हमारे जैसे विशाल व विविधताओं वाले देश में राज्य सरकारों को हर हाल में मजबूत किया जाना चाहिए और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सहयोग दिया जाना चाहिए। लेकिन हम देख रहे हैं कि राज्य सरकारों को कमजोर करने और अधिकारों को केंद्र सरकार के पास केंद्रीकृत करने की लगातार कोशिश की जा रही है।"
मोदी ने सरकार के उस तर्क को बकवास बताया जिसमें कहा गया है कि प्रस्तावित आतंकवाद निरोधक एजेंसी अमेरिका और ब्रिटेन की एजेंसियों की तर्ज पर है। मोदी ने कहा, "हम अमेरिका और ब्रिटेन में हुई पहलों से प्रेरणा लेने का दावा करते हैं.. लेकिन ये देश जहां खुद को मजबूत कर रहे हैं और आतंकवाद से लड़ने की एक मजबूत इच्छाशक्ति का संकेत दे रहे हैं, वहीं हम पोटा जैसे मौजूदा आतंकवाद निरोधी कानूनों को समाप्त करने में जुटे हुए हैं।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें