राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को पटना में शुरू हो गई। इसका उद्घाटन राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने किया। बैठक में भाग ले रहे राजद के महासचिव एवं सांसद रामकृपाल यादव ने आईएएनएस को बताया कि बैठक में पार्टी अपनी भविष्य की योजनाओं पर चर्चा कर उसे अंतिम रूप देगी। साथ ही पंचायत से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक संगठन को मजबूत बनाने पर भी चर्चा होगी। राज्य में कानून व्यवस्था की हालत में गिरावट का आरोप लगाते हुए रामकृपाल ने कहा कि राज्य में प्रतिदिन किसी न किसी व्यवसायी की हत्या हो रही है और पुलिस उन पर जुल्म कर रही है। बैठक में राजनीतिक, आर्थिक संबंधी प्रस्तावों के अलावे अल्पसंख्यक, अति पिछड़ा, दलित और किसान से संबंधित प्रस्तावों पर भी चर्चा होगी।
बैठक में 17 प्रदेशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। इसमें राष्ट्रपति चुनाव और अगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा होने की भी सम्भावना है। साथ ही संगठनात्मक चुनाव के लिए सदस्यता अभियान चलाने पर भी बातचीत होगी। बैठक में राष्ट्रीय पदाधिकारी, कार्यकारिणी के सदस्य, राज्यों के प्रतिनिधि सहित विशेष आमंत्रित सदस्य भाग ले रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें