गुजरात के गुलबर्ग सोसायटी दंगा मामले में एसआईटी की रिपोर्ट सोमवार को जाकिया जाफरी को सौंप दी गई। जाकिया दंगे में मारे गए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद एहसान जाफरी की पत्नी हैं।
25 हजार पन्नों की इस रिपोर्ट को आज अहमदाबाद की मेट्रोपॉलिटन कोर्ट ने जाकिया के सुपुर्द किया। रिपोर्ट में किसी प्रकार के विरोध कि स्थिति में कोर्ट ने जाकिया से 10 मई तक आवेदन पत्र दाखिल करने के लिए भी कहा है। शिकायतकर्ता जाकिया ने इस केस में आगे की सुनवाई के लिए 2 महीनों का वक्त मांगा। सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता ने जाकिया की सुरक्षा को लेकर कोर्ट में सवाल उठाए, जिसपर एसआईटी ने आश्वासन दिया कि उन्हें पूरी सुरक्षा दी जाएगी। जाकिया ने रिपोर्ट के हर पन्ने पर अपने हस्ताक्षर किए। जिसके बाद एसआईटी ने कोर्ट के सामने जाकिया को रिपोर्ट सौंपी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें