बिहार के सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया स्थित सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के शिविर पर शनिवार को स्थानीय लोगों ने जवानों पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए धावा बोल दिया। इधर, एसएसबी जवानों की गोलीबारी में एक ग्रामीण की मौत होने की खबर है। यद्यपि इस घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने एसएसबी जवानों पर एक लड़की के साथ छेड़खानी का आरोप लगाते हुए हमला कर दिया था, परंतु मामला शांत हो गया। इसके बाद ग्रामीण शनिवार को फिर उत्तेजित हो गये और एसएसबी को घेरकर पथराव करने लगे। ग्रामीणों ने अभी तक शिविर को घेर रखा है।
एसएसबी जवानों ने ग्रामीणों पर गोलीबारी करनी शुरू दी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। हालांकि इस घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इधर, इस मामले में राज्य के पुलिस महानिदेशक अभयानंद ने कहा कि इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संवाददाता सम्मेलन में पूरी जानकारी देंगे। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार जिले के आला पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। उत्तेजित ग्रामीणों ने बैरगनिया के सभी मार्गो को जामकर दिया है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव बना हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें