तस्करों के चंगुल से 11 बच्चे हुए मुक्त. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 14 जून 2012

तस्करों के चंगुल से 11 बच्चे हुए मुक्त.


बिहार के मुंगेर जिले में जमालपुर की राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) ने तस्करों के चंगुल से 11 बच्चों को मुक्त कराकर तीन लोगों को गुरुवार को गिरफ्तार किया। 

जीआरपी के निरीक्षक बी चटोपाध्याय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारकर जमालपुर स्टेशन पर भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस से 11 बच्चों को मुक्त कराया गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मोहम्मद सद्दाम हुसैन, मोहम्मद मोनाजिर और मोहम्मद सिराज को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि बच्चों को बहला फुसलाकर बाल श्रम के लिए तस्करी कर गुजरात के सूरत ले जाया जा रहा था। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि मुक्त कराये गये सभी बच्चों की उम्र 15 वर्ष से कम है और सभी भागलपुर जिले के रहने वाले हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: