बिहार के मुंगेर जिले में जमालपुर की राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) ने तस्करों के चंगुल से 11 बच्चों को मुक्त कराकर तीन लोगों को गुरुवार को गिरफ्तार किया।
जीआरपी के निरीक्षक बी चटोपाध्याय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारकर जमालपुर स्टेशन पर भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस से 11 बच्चों को मुक्त कराया गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मोहम्मद सद्दाम हुसैन, मोहम्मद मोनाजिर और मोहम्मद सिराज को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि बच्चों को बहला फुसलाकर बाल श्रम के लिए तस्करी कर गुजरात के सूरत ले जाया जा रहा था। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि मुक्त कराये गये सभी बच्चों की उम्र 15 वर्ष से कम है और सभी भागलपुर जिले के रहने वाले हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें