विशाखापत्तनम के विजाग स्टील प्लांट में विस्फोट के बाद लगी आग से 16 लोगों की मौत हो गई है. धमाका प्लांट के ऑक्सीजन यूनिट में हुआ. धमाके में 20 लोगों के घायल होने की खबर है. धमाका उस वक्त हुआ जब यहां ऑक्सीजन प्लांट में ट्रायल रन चल रहा था.
मारे गए लोगों में ज्यादातर दिहाड़ी मजदूर थे. जिस समय हादसा हुआ उस समय डीजीएम के अलावा 31 लोग काम कर रहे थे. धमाके के बाद आग की लपटें पूरे इलाके में फैल गई. घायलों को नजदीकी सेवन हिल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों में संयंत्र के अधिकारी और स्थायी तथा अस्थायी कर्मचारी शामिल हैं. अब तक डीजीएम स्तर के तीन अधिकारियों की शिनाख्त की जा चुकी है. कंपनी के 30 वर्ष के इतिहास में यह सबसे भीषण दुर्घटना है.
पुलिस के मुताबिक संयंत्र के स्टील मशीन शाट(टू) एसएमएस(टू) हिस्से के आक्सीजन कंट्रोल यूनिट हाउस में विस्फोट के बाद भीषण आग लग गयी.
एहतियात के तौर पर प्लांट को बिजली की आपूर्ति बंद कर दी गयी है जिससे संयंत्र में हर तरफ अंधेरा है.
संयंत्र के मजदूर संघों ने प्रबंधन पर उचित सुरक्षा उपाय नहीं करने का आरोप लगाया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें