नरकटियागंज अनुमण्डल परिसर में मनरेगा कार्यालय के समक्ष शिकारपुर थाना के मल्दहिया पोखरीया गांव के दर्जनों जॉब कार्ड धारकों ने हंगामा किया। मिली जानकारी के अनुसार जॉब कार्ड धारकों का आरोप है कि उन्हे मनरेगा द्वारा कार्य करा कर 1 साल से मजदुरी भुगतान नहीं किया गया है। उक्त आन्दोलन में शे0 युनिस, नेयाम अहमद, शे0 समजाद समेत दर्जनों जॉब कार्डधारक शामिल रहे। आन्दोलन का नेतृत्व पंचायत समिति के सदस्य इब्राहिम ने किया।
शिकारपुर थाना के बैरिया मंगरहरी गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुयी। जिसमें श्री महतो, भुटेली महतो, सुजीत कुमार (11) तथा दुसरे पक्ष के बंधु महतो, दिनेश महतो, शांता कुमारी (14) जख्मी हो गये। घायलों का इलाज सरकारी अस्पताल नरकटियागंज में किया गया। इलाज के बाद श्री महतो व बंधु महतो अपना-अपना आवेदन लेकर शिकारपुर पहुंचे।
शिकारपुर थाना अंतर्गत हरदिया चौक के पास मोटरसाईकिल दुर्घटना में 2 व्यक्ति जख्मी हो गये। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात लौरिया थाना के बरवा कला निवासी बृजकिशोर तिवारी व संजीत मिश्र अपने हिरो होण्डा मोटरसाईकिल से घर लौट रहे थे कि अचानक गाडी असंतुलित होकर पलट गयी। जिस कारण दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जख्मीयों को सरकारी अस्पताल लाया गया जहां गंभीर स्थिति देखते हुये चिकित्सक ने बेहतर ईलाज के लिये बेतिया रेफर कर दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें