नरकटियागंज (अवधेश) शहर में इन दिनों असमाजिक तत्वों का बर्चस्व होता नजर आ रहा है, विगत दिनों दिनदहाडे हरदीटेडा के पास मुकेश कुशवाहा की मोटरसाईकिल 3 अज्ञात अपराधियों ने छीन लिया जबकि शुक्रवार की रात लगभग 10ः30 बजे हरदिया चौक स्थित रेलवे परिक्षेत्र में मोटरसाईकिल सवार 2 अज्ञात अपराधकर्मीयों ने रेलवे के पूर्व ठिकेदार मुन्नी मिश्र की पुत्रवधु सुनीति मिश्रा के गर्दन पर गोली मारी और पश्चिम दिशा की ओर फरार हो गये। इस घटना के बाद राजनितीक गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म है। उल्लेखनीय है कि सुनीति मिश्रा नगर परिषद् नरकटियागंज के वार्ड नं0 18 के वार्ड पार्षद निरंजन मिश्र की पत्नी है। घटना के उपरांत प्रत्यक्षदर्शी उजाला ने बताया कि रेलवे गोदाम से लौटने के क्रम में उसकी मामी पर 2 अज्ञात लोगों ने गोली चलायी। जहां से वे मुख्य सडक पर आये और रामनगर रोड में तेजी से निकले, उसके बाद उजाला के साथ जख्मी हालत में सुनीति मिश्रा चलकर अपने घर तक पहुंची और परिजनों ने उन्हे सरकारी अस्पताल नरकटियागंज पहुंचाया, जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुये चिकित्सकों ने उन्हे बेतिया रेफर कर दिया। पारिवारीक सुत्रों के अनुसार बेतिया में स्थिति बिगडते देख वहां के डाक्टरों ने घायल सुनीति को पटना रेफर कर दिया है। राजनितिक प्रेक्षकों का मानना है कि इस घटनाके पीछे विगत दिनों संपन्न हुये नगर निकाय के चुनाव की कोई शातिर साजिश हो सकती है। घटना को लेकर प्रशासनिक हलकों में परस्पर विरोधी बातें सामने आ रही है। शिकारपुर पुलिस सुत्रों का कहना है कि मामला राजकीय रेल पुलिस के क्षेत्राधिकार का है जबकि रेल पुलिस के कर्मीयों का कहना है कि अभी तक इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है इसलिये वे मामले से अनभिज्ञ है। हालांकि घटना स्थल पर शनिवार की सुबह शिकारपुर थानाध्यक्ष हिमांशु कुमर सिंह पहुंचे थे और हालात का जायजा भी लिया, जबकि जीआरपी के थानाध्यक्ष विनोद कुमार की प्रतिक्रिया दुरभाष पर प्राप्त नहीं हो सकी है।
बेतिया जिला पुलिस कप्तान सुनिल कुमार नायक शिकारपुर थाना का पुनरीक्षण का काम शनिवार को किया। इस दौरान आईपीएस ट्रेनी चन्दन कुमार कुशवाहा व अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मी अपने कर्तव्य पर डटे दिखे। बताते है कि शिकारपुर थाना में अपने रिव्यु के दौरान पुलिसकर्मीयों से बेहतर तालमेल स्थापित कर विधि व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में सदा तत्पर रहने को कहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें