पुलिस की मुस्तैदी के बावजुद भी शहर में अवैध जुआ के अड्डो का संचालन बेखौफ जारी है। अगर जानकारों की माने तो शहर के हरदिया चौक, धुमनगर चौक, कुषि बाजार समिति प्रांगण, प्रकाश नगर, पुरानी बाजार, नंदपुर खोडी, कोईरगांवा गांव स्थित मंदिर के समीप सहित दर्जनों जगहों पर खुलेआम जुआ के अड्डे का संचालन दिन के उजाले में धडल्ले से जारी है लेकिन स्थानीय पुलिस प्रशासनिक महकमा के द्वारा जुआ के अड्डो पर कार्रवाई नहीं करना पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह खडा करता है। अवैध रूप से संचालित होने वाले जुआ के अड्डो पर अधिकांश यूवा वर्ग का जमावडा देखने को मिलता है। जिस कारण जुआ की लत से यूवा पिढी का भविष्य भी बर्बादी के कगार पर है। उल्लेखनीय है कि प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी चन्दन कुमार कुशवाहा की नियुक्ति के दौरान जुआ के अड्डो के संचालन पर पूर्णतः रोक लगया था लेकिन चन्द दिनों के बाद फिर से जुआ के अड्डो का संचालन बेखौफ होने लगा है। लेकिन जुआ के अड्डो के संचालन की जानकारी होने के बावजुद भी पुलिस मुकदर्शक बनी हुयी है। अगर सुत्रों की मानें तो प्रत्येक जुआ के अड्डो से बंधीबंधायी रकम जुआ अड्डा के संचालकों द्वारा पुलिस को मुहैया करायी जाती है।
शिकारपुर पुलिस ने गुरूवार कर रात्रि समकालीन अभियान के तहत छापेमारी के दौरान फरार वारंटी सहोदरा थाना अंतर्गत बैरिया गांव निवासी छोटेलाल यादव का गिरफ्तार कर शुक्रवार को बेतिया न्यायालय को सौंप दिया। छापेमारी के दौरान थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार सिंह, पीएसआई ओमप्रकाश, अशोक कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी व सैप के जवान शामिल रहे।
शिकारपुर थाना के रोआरी गांव निवासी मुमताज नेशा ने अपने पडोसी छठू दास,लालबाबू दास,जदू दास पर मारपीट करने ,गाली गलौज करने और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए शिकारपुर थाना मे एक आवेदन दिया है ।आवेदन में मुमताज ने खुलासा किया है कि शुुक्रवार को आरोपियो ने उसके घर मे घुसकर उसकी बहू सबरून नेसाा के साथ दुर्व्यवहार किया और गाली गलौज कर मारपीट किया । पुलिस ने मामले की छानबीन करने का आश्वासन आवेदिका को दिया है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें