बिहार में दरभंगा जिला प्रशासन ने गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करने वाले (बीपीएल) के 32014 लाभार्थियों को चालू वित्तीय वर्ष में इंदिरा आवास योजना के तहत आवास देने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
जिलाधिकारी नर्मदेश्वर लाल ने शुक्रवार को यहां बताया कि इंदिरा आवास योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करने वाले बेघरों को घर देने के लिए जिले में सभी 18 प्रखंडों में अनुसूचित जाति के 19212, अल्पसंख्यकों के 6861, विकलांगों के 960 के अलावा सामान्य वर्ग के 4981 समेत कुल 32014 लाभार्थियों का चयन किया जाना है।
जिलाधिकारी बताया कि चयनित 32014 लाभार्थियों को बैंक पासबुक के माध्यम से दो किस्तों में 45 हजार रुपया आवास बनाने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। प्रथम किस्त में 34 हजार एवं द्वितीय किस्त में 11 हजार रुपया बैंक के माध्यम से दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें