झारखंड के देवघर में भूमि घोटाले को लेकर शुक्रवार को केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बिहार और झारखंड में 52 स्थानों पर छापेमारी की। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि यह भूमि घोटाला एक हजार करोड़ रुपए का है और यह पिछले वर्ष उजागर हुआ था। सीबीआई इस सिलसिले में बिहार के पटना झारखंड के धनबाद दुमका कोडरमा लातेहार साहेबगंज और देवघर के 52 स्थानों पर छापेमारी कर रही है।
इस मामले की पहले जांच झारखंड राज्य निगरानी ब्यूरो कर रही थी और बाद में जांच की जिम्मदारी सीबीआई को सौंपी गई। देवघर के उपायुक्त ने रिपोर्ट दी थी कि 826 एकड़ जमीन फर्जी कागजात के माध्यम से मधूपुर मोहनपुर और देवघर क्षेत्र में बेची गई थी जबकि सारी
भूमि संथालपरगना टिनेंसी एक्ट के तहत बिकाऊ नहीं थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें