संकटग्रस्त एअर इंडिया के लिए शुक्रवार को उसके एक्जीक्यूटिव पायलटों ने नई मुश्किल खड़ी कर दी। उन्होंने प्रबंधन से कहा है कि हड़ताल के कारण ज्यादा काम करने से वे बुरी तरह थक गए हैं। अब यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की जान जोखिम में नहीं डाल सकते।
ये पायलट एअर इंडिया की 45 में से 38 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन कर रहे हैं। एक्जीक्यूटिव पायलट एसोसिएशन (ईपीए) ने यह चेतावनी नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह को भेजे पत्र में दी है।
मैनेजमेंट स्तर के इन वरिष्ठ पायलटों ने चेतावनी दी है कि उनका अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संशोधित शेड्यूल 'काफी लंबा' खिंच गया है। इससे उन्हें काफी दबाव और तनाव झेलना पड़ रहा है। एअरलाइन के ४०० पायलट वेतन संबंधी मांगों को लेकर ८ मई से हड़ताल पर हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें