पटना के बिहटा में एक निजी संस्थान में हाईटेक कम्प्यूटर सेंटर का उद्घाटन करने पहुंचे कलाम ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के बारे में पूछे जाने पर कहा कि राष्ट्रपति पद के दूसरे कार्यकाल का विचार अच्छा है, परंतु वह उचित समय पर उचित निर्णय लेंगे.
कलाम दो दिवसीय यात्रा पर गुरुवार शाम पटना पहुंचे. वह पहले राजभवन गए और उसके बाद उन्होंने पटना के पालीगंज के 15 चुनिंदा किसानों से मुलाकात की तथा उनसे परम्परागत खेती में आधुनिक और वैज्ञानिक तकनीक के इस्तेमाल के फायदे, औषधीय और सुगंधित पौधों की खेती की स्थिति सहित कई विषयों पर बात की. कलाम ने लेमनग्रास, जावा स्रिटोनेला और तुलसी के पौधों का जायजा लिया.
वर्ष 2003 में कलाम पहली बार पालीगंज आये थे और उनकी प्रेरणा से इलाके के किसानों ने आधुनिक और वैज्ञानिक खेती की शुरुआत की थी. कलाम ने कहा कि कई राजनीतिक पार्टियों ने मुझसे संपर्क किया है, जो मुझे देश के अगले राष्ट्रपति के रूप में देखना चाहती हैं. मुझे उनके विचार पसंद हैं और मैं उनकी भावनाओं का सम्मान करता हूं. गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस ने अपने पसंदीदा उम्मीदवार के रूप में कलाम, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी का नाम सामने रखा है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें