चीन के गुआंगदोंग प्रांत में तेल के एक टैंकर से रिसाव के चलते हुए विस्फोट के कारण कम से कम 20 व्यक्तियों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। शहर के जनसुरक्षा ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने बताया कि गुआंगदोंग की राजधानी में एक एक्सप्रेसवे पर स्थानीय समय के अनुसार सुबह पांच बज कर करीब 15 मिनट पर यह विस्फोट हुआ और भीषण आग लग गई।
विस्फोट में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार, विस्फोट में घायल 14 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकल कर्मियों ने बताया कि विस्फोट की वजह से लगी आग पर सुबह करीब आठ बज कर तीस मिनट पर काबू पाया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें