मुंबई के अंधेरी रेलवे स्टेशन पर दो उपनगरीय रेलगाड़ियां शनिवार रात एक ही पटरी पर आ गई जिससे वे एक दूसरे से भिड़ गई. घटना की वजह से इस रूट पर ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया है. दो डिब्बों के पटरी से उतर जाने की भी खबर है.
पश्चिमी रेलवे के प्रवक्ता ने कहा, ‘यह दुर्घटना रात करीब 11 बजे अंधेरी उप नगरीय स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर हुई.’ उन्होंने कहा कि एक ट्रेन चर्चगेट रेलवे स्टेशन से आ रही थी जबकि दूसरी बोरीवली से आ रही थी और चर्चगेट की ओर जा रही थी.
प्रवक्ता ने कहा कि इस दुर्घटना के जांच के आदेश दे दिये गये हैं.
बताया जा रहा है कि ट्रेन के अगले डिब्बे में बैठे लोगों को चोटें आई हैं. टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक बच्चा ट्रेन से बाहर अंधेरी सब वे में जाकर गिरा. इस हादसे में 10 से 12 लोगों के घायल होने की खबर है. दोनों ट्रेनों के चालक फरार बताए जा रहे हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें