पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं हैं। उन्होंने बकायदा एक बयान जारी कर कहा है कि वो राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ेंगे। कलाम के इस ऐलान के साथ ही कांग्रेस की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी की जीत के आसार प्रबल हो गए हैं हालांकि एक और उम्मीदवार संगमा ने राष्ट्रपति चुनाव की रेस से हटने से इनकार कर दिया है।
सूत्रों के अनुसार कलाम ने वरिष्ठ बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी से हुई फोन पर बातचीत में राष्ट्रपति चुनाव लड़ने को लेकर अनिच्छा जताई है। कयास लग रहे थे कि पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रपति चुनाव में उतरने या न उतरने को लेकर अपनी राय सार्वजनिक कर सकते हैं।
बीजेपी की ओर से कलाम को मनाने की कोशिश में आडवाणी के पूर्व सलाहकार सुधींद्र कुलकर्णी ने आज दो बार उनसे मुलाकात भी की। हालांकि बीजेपी कलाम की उम्मीदवारी का समर्थन करती नजर आ रही थी लेकिन एनडीए के बाकी घटक दल इस पर सहमत नजर नहीं आ रहे थे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी आम सहमति की ही बात की थी। गौरतलब है कि ममता बनर्जी शुरुआत से ही पूर्व राष्ट्रपति के नाम पर अड़ी हुई थीं। राष्ट्रपति पद के लिए कलाम का नाम लेकर आरएसएस के मोहन भागवत ने भी सबको चौंका दिया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें