मोबाइल जहां अपनों के करीब रहने का एक जरिया है, वहीं कॉलेज की पढ़ाई में बाधा उत्पन्न करने वाला उपकरण बन चुका है. इसी वजह से पटना के सभी महिला कॉलेजों में मोबाइल रखने पर एक हजार रुपये जुर्माना का प्रावधान किया गया है.
कॉलेज प्रबंधन की ओर से इस बात की नोटिस की सूचना तो दी गई है लेकिन इस नए सत्र में कॉलेज प्रोस्पेक्टेस में भी दर्शाया गया है.
कॉलेज प्रशासन छात्राओं को कॉलेज में मोबाइल लाने की अनुमति नहीं देना चाहते हैं. लेकिन छात्राओं की मानें तो यह उपकरण उनके लिए मुसीबत के वक्त काम आने वाली हेल्प लाइन है.
मगध महिला कॉलेज के प्रिन्सिपल महोदया का कहना है की हम मोबाइल इस्तेमाल पर पाबंदी इसलिए लगा रहे है ताकि लड़कियों की पढ़ाई के प्रति रुझान बढ़ाया जा सके. यदि इमरजेंसी में भी जरूरत पड़ी तो कॉलेज के लैंडलाइन फोन का ही इस्तेमाल होगा. वही पुलिस इस बात से इत्तेफाक नहीं रखती हैं. सिटी के एस.पी की माने तो कॉलेज ने अपने नियम जरूर बना लिए हैं लेकिन इमरजेंसी की स्थिति मई मोबाइल ऑन का इस्तेमाल होना चाहिए.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें