दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुंबई पर 26/11 को हुए हमले के प्रमुख आरोपी अबू हमजा उर्फ रियासत अली को गिरफ्तार किया है. उसे दिल्ली के आइजीआइ एयरपोर्ट से पकड़ा गया. अबू हमजा के इंडियन मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा से संबंध बताए जाते हैं. पुलिस को हमजा के एयरपोर्ट पर आने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने एयरपोर्ट पर जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार किया. हमजा के पास से पाकिस्तानी पासपोर्ट और कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं. गिरफ्तारी के बाद हमजा को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 5 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर दे दिया गया.
26/11 हमले के अलावा अबू हमजा की कई और आतंकवादी वारदातों में तलाश थी. फरवरी 2010 में पुणे की जर्मन बेकरी में हुए ब्लास्ट में भी वो आरोपी है. इस धमाके में 11 लोग मारे गए थे और 59 लोग घायल हुए थे. सितंबर 2010 में दिल्ली की जामा मस्जिद के पास बम प्लांट करने के मामले में भी उसका नाम आया था. मई 2006 में महाराष्ट्र के औरंगाबाद में 10 एके 47 राइफलें बरामद हुईं थी, हमजा का नाम इस मामले में भी आया था.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें