लोकसेवकों की शिकायत अब फ़ोन पर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 22 जून 2012

लोकसेवकों की शिकायत अब फ़ोन पर


भ्रष्ट लोकसेवकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने वाली बिहार की निगरानी जांच ब्यूरो ने आम लोगों की शिकायत सुनने और भ्रष्ट अधिकारियों से निजात दिलाने के लिए अपने पुलिस अधीक्षकों के नंबर सार्वजनिक किये हैं। 

इस वर्ष आम लोगों की शिकायत पर कार्रवाई कर एक प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित 28 ट्रैप कांड में 34 भ्रष्ट अधिकारियों को गिरफ्तार करने वाले निगरानी जांच ब्यूरो ने अपने पुलिस अधीक्षकों के टेलीफोन और मोबाइल नंबर सार्वजनिक किये हैं।

निगरानी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना के ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक डां परवेज अख्तर का मोबाइल नंबर 9122984136 है। इसके अलावा पटना प्रक्षेत्र के एक अन्य पुलिस अधीक्षक का नंबर 9973937372, टेलीफोन नंबर 0612 - 2215344, 0612-2231373 हैं। मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक का मोबाइल नंबर 9955056500, भागलपुर के एसपी का 9431089051 और सीवान प्रक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक का नंबर 9431416970 पर भ्रष्ट और रिश्वत की मांग करने वाले लोकसेवकों की शिकायत कार्यालय अवधि के दौरान की जा सकती है।

किसी भी भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ शिकायत के बाद निगरानी ब्यूरो सत्यापन करता है और उसके बाद ट्रैप कांड में रिश्वत लेते हुए सबूत के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया जाता है। 

कोई टिप्पणी नहीं: