राष्ट्रपति पद के लिए आज प्रणब मुखर्जी और पी ए संगमा अपना नामांकन दाखिल करेंगे. प्रणब मुखर्जी सुबह 11 बजे अपना पर्चा दाखिल करेंगे. हालांकि इस मौके पर यूपीए के सभी घटक दल मौजूद रहेंगे, लेकिन ममता बनर्जी ने अभी अपना रुख साफ नहीं किया है. दूसरी तरफ जेडीयू और शिवसेना प्रणब के साथ हैं.
प्रणब मुखर्जी जब सुबह 11 बजे राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल करने जाएंगे तो उस वक्त उनके साथ प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और यूपीए के सभी दिग्गज नेता मैजूद रहेंगे, लेकिन ममता बनर्जी ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं.
सूत्रों के अनुसार यूपीए के प्रबंधक प्रणब मुखर्जी के नामांकन को सरकार के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देख रहे हैं. दरअसल, खबर है कि अब यूपीए के प्रबंधक ममता बनर्जी से उम्मीद छोड़ चुके हैं. खबर ये भी है कि ममता के मान-मनौव्वल की कोशिश भी बंद हो चुकी हैं. ममता क्या करेंगी इसका तो पता नहीं, लेकिन मायावती ने प्रणब मुखर्जी के प्रस्तावक के तौर पर अपनी मोहर लगा दी है. ममता से मिलने के लिए संसदीय कार्य राज्यमंत्री राजीव शुक्ल लखनऊ गए थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें