जोहांसबर्ग में होगा विश्व हिंदी सम्मेलन. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 18 जून 2012

जोहांसबर्ग में होगा विश्व हिंदी सम्मेलन.


दक्षिण अफ्रीका के सबसे बड़े शहर जोहांसबर्ग में इस साल सितंबर में विश्व हिंदी सम्मेलन आयोजित हो रहा है, जिसमें दुनिया के कोने-कोने से वक्ता एकत्र होंगे। इस सम्मेलन में हिंदी को लेकर व्यापक स्तर पर चर्चा की जाएगी। यहां भारत के उच्चायुक्त वीरेंद्र गुप्ता ने इसका ऐलान किया।

गुप्ता ने कहा कि भारत में यह खुशी की बात है कि सम्मेलन यहां आयोजित हो रहा है। जब यहां हिंदी सम्मेलन आयोजित करने का फैसला किया गया तो भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच द्विपक्षीय रिश्तों के महत्व को भी स्वीकार किया गया। उन्होंने कहा कि भारत से 500 से 600 लोगों का प्रतिनिधिमंडल यहां आएगा। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका से 300 लोग और दुनिया के अन्य हिस्सों से भी लोग इस सम्मेलन में शिरकत करेंगे। 

सम्मेलन का आयोजन भारत सरकार, दक्षिण अफ्रीकी हिंदी शिक्षा संघ और यहां स्थित भारतीय संस्कति केंद्र की ओर से संयुक्त रूप से किया जा रहा है। सम्मेलन का आयोजन 22 से 24 सितंबर के बीच होगा। भारतीय उच्चायुक्त ने कहा कि हिंदी की पहचान पूरी दुनिया में है। जापान और हंगरी जैसे देशों में भी हिंदी के विद्वान हैं। हम उम्मीद करते हैं कि कई देशों के लोग यहां पहुंचेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: