दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। इससे पहले यहां गृह मंत्रालय के दफ्तर में आग लग गई थी। आग दूसरे फ्लोर में लगी थी। आग गृहमंत्रालय के कॉन्फ्रेंस रूम नंबर 102 में लगी थी। जिसे दमकल विभाग के लोगों ने बुझा दिया।
डायरेक्टर दिल्ली फायर सर्विस एके शर्मा के मुताबिक आग 2.20 बजे लगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल आग कैसे लगी इस बारे में साफ तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है। आज छुट्टी का दिन हैं। सुरक्षाकर्मी यहां तैनात हैं। शर्मा ने मानवीय भूल से लगी आग की बात से इनकार किया है। फिलहाल आग को बुझा दिया गया है। दमकल विभाग के मुताबिक जैसे ही उनको इस आग की जानकारी मिली, उन्होंने जल्द से जल्द दमकल की 6 गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर भेज दिए थे। ब्लोक
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें