चुनाव आयोग के शनिवार को अधिसूचना जारी किये जाने के साथ ही राष्ट्रपति पद की चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गयी. 19 जुलाई को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन पत्र शनिवार से दाखिल हो सकेंगे.
अधिसूचना के मुताबिक नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 जून तय की गयी है. नामांकन पत्रों की जांच दो जुलाई को होगी और इसे वापस लेने की अंतिम तिथि चार जुलाई होगी.
यदि आवश्यक हुआ तो राष्ट्रपति पद के लिए मतदान 19 जुलाई को सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक होगा. 22 जुलाई को मतगणना होगी. मौजूदा राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है. चुनाव आयोग ने एक अन्य अधिसूचना के जरिए राज्यसभा के महासचिव वी के अग्निहोत्री को राष्ट्रपति चनुाव के लिए निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है. संयुक्त सचिव एस के गांगुली और दीपक गोयल को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है.
राष्ट्रपति का चुनाव निर्वाचन मंडल करता है, जिसमें संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली और संघशासित क्षेत्र पुडुचेरी सहित सभी राज्यों की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य शामिल होते हैं. राज्यसभा, लोकसभा या विधानसभाओं के मनोनीत सदस्य निर्वाचन मंडल में शामिल होने की अर्हता नहीं रखते इसलिए वे चुनाव में शामिल नहीं हो सकते.
निर्वाचन मंडल में सदस्यों की संख्या 4896 है. कुल 776 सदस्य संसद के और दिल्ली एवं पुडुचेरी सहित राज्यों की विधानसभाओं के 4120 सदस्य इसमें हैं. मतों का कुल मूल्य दस लाख 98 हजार 882 है, जिसमें से विधायकों के मतों का मूल्य पांच लाख 49 हजार 474 और सांसदों के मतों का मूल्य पांच लाख 49 हजार 408 है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें