भारतीयों की हिस्सेदारी स्विस बैंकों में. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 18 जून 2012

भारतीयों की हिस्सेदारी स्विस बैंकों में.


स्विट्जरलैंड के बैंकों में जमा कुल विदेशी धन में भारतीयों की हिस्सेदारी एक फीसदी से भी कम यानी 0.14 प्रतिशत है। इस तरह स्विस बैंकों में जमा विदेशी धन के मामले में भारत 55वें स्थान पर है।

स्विट्जरलैंड के बैंकों में 2011 के अंत तक कुल जमा विदेशी धन 1,530 अरब स्विस फ्रैंक (लगभग 90,000 अरब रुपये) था। इसमें भारतीय लोगों तथा इकाइयों का धन 2.18 अरब फ्रैंक यानी 12,700 करोड़ रुपये ही था।
स्विट्जरलैंड के बैंकों में जमा धन के मामले में भारतीयों की हिस्सेदारी जहां मात्र 0.14 प्रतिशत है, वहीं ब्रिटेन की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा 20 पर्सेंट से अधिक की है। इसके बाद अमेरिका की 18 पर्सेंट की हिस्सेदारी है।

स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक स्विस नैशनल बैंक (एसएनबी) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, विदेशियों के जमा धन के मामले में भारत अभी 55वें स्थान पर है। इस मामले में ब्रिटेन और अमेरिका के बाद वेस्ट इंडीज, जर्सी, जर्मनी, बहामास, लग्जमबर्ग, पनामा, फ्रांस, हांगकांग, केमन आइलैंड, जापान, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, इटली, नीदरलैंड, रूस, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात का नंबर आता है। एसएनबी के आंकड़ों के अनुसार, स्विट्जरलैंड के बैंकों में जमा भारतीयों का धन 2011 में पांच बरस में पहली बार बढ़ा है। इन आधिकारिक आंकड़ों को एसएनबी ने स्विस बैंकों की अपनी ग्राहकों के प्रति देनदारियां बताया है। इसमें उस काले धन का जिक्र नहीं है, जो भारतीयों या दूसरे देशों के लोगों ने स्विस बैंकों में जमा कराया है।

एसएनबी के आंकड़ों में इस बात का भी उल्लेख नहीं है जो भारतीयों या अन्य देशों के लोगों ने दूसरे नामों से जमा कराया है। भारतीयों या यहां की इकाइयों ने प्रत्यक्ष रूप से 2.025 अरब स्विस फ्रैंक खुद जमा कराए हैं, वहीं 15.8 करोड़ स्विस फ्रैंक उन्होंने वेल्थ मैनेजरों के माध्यम से जमा कराए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: