केंद्र में सत्तारूढ़ यूपीए गठबंधन ने प्रणब मुखर्जी का नाम राष्ट्रपति प्रत्याशी के तौर पर तय किया है और खुद सोनिया गांधी ने इसकी घोषणा की। बसपा की ओर से मायावती ने भी प्रणब को अपने समर्थन की घोषणा कर दी है। सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव भी प्रणब की उम्मीदवारी को समर्थन देने की घोषणा कर सकते हैं। समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी आधिकारिक रूप से प्रणब मुखर्जी का समर्थन करेगी।
यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने भी प्रणब मुखर्जी के नाम को स्वीकार किया और उनके पक्ष में वोट देने का निर्णय सुनाया। मायावती ने कहा कि राष्ट्रपति पद के लिए प्रणब मुखर्जी सबसे उपयुक्त और योग्य उम्मीदवार हैं। गौरतलब है कि इससे पहले आज यूपीए की बैठक में चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने प्रणब के नाम का प्रस्ताव रखा जिसे सहयोगी दलों ने बिना किसी आपत्ति के स्वीकार कर लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें