पुलिस की कार्यशैली पर उठने लगी अंगुलियां , चर्चा का दौर शुरू
नरकटियागंज ...... और इन दिनों फिर से शहर के होटलों में खुलेआम छलकने लगा जाम,शराब और कबाब का दौर। कल तक जहां पुलिस की मुस्तैदी व कार्यशैली को लेकर होटलों में शराब पीने व पिलाने की घटनाआंें पर एएसपी चन्दन कुमार कुशवाहा के द्वारा पूर्णतः रोक लगायी गयी थी, वहीं आज शहर के विभिन्न होटलों में शराब पीने व पिलाने का दौर खुलेआम जारी है। सबसे मजे की बात यह है कि प्रशिक्षु आईपीएस श्री कुशवाहा ने निर्धारित समय सीमा के विरूद्ध शराब की दुकान खुलने को लेकर पूर्व में कडे तेवर दिखाते हुये शराब दुकान के 3-4 कर्मीयों को हिरासत में लेकर जमकर क्लास ली थी और निर्धारित समय सीमा के अनुरूप हीं शराब दुकानों को खोलने व बंद करने की सख्त हिदायत दी थी। जिस कारण श्री कुशवाहा की इस कार्यशैली को लेकर प्रबुद्धजनों सहित आम लोगों ने प्रसंशा की थी लेकिन फिर से होटलों में खुलेआम शराब का दौर चलने, निर्धारित समय सीमा के विरूद्ध देर रात तक शराब की दुकान खुलने, चौक-चौराहों पर हुड़दंगियों व असमाजिक तत्वों के जमावडे तथा शहर में बढे अपराधिक घटनाओं को लेकर शहरवासी भी आश्चर्यचकित है तथा एएसपी श्री कुशवाहा की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगने लगे है।आम थाना अध्यक्ष के रहते ऐसी बात होती है तो किसी को सोचने की आवश्यकता नही होती लेकिन प्रशिक्षु आईपीएस के रहते ऐसी स्थिति उत्पन्न हो तो उसकी चर्चा लाजिमी है इस लिए चौक-चौराहों पर आम लोगों के बीच चर्चा यह कि आखिर एएसपी भी तो आम पुलिस वालो की श्रेणी में तो.......!
(अवधेश कुमार शर्मा)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें