जनता दल (यु) ने गुरुवार को घोषणा की कि वह संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी का समर्थन करेगा।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से इस पद के लिए लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष पी.ए. संगमा को समर्थन देने की औपचारिक घोषणा किए जाने के कुछ समय बाद ही जद (यु) ने यह घोषणा की। जद (यु) के अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि उनकी पार्टी ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में प्रणब का समर्थन करने का निर्णय लिया है।
यादव ने कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्रपति पद के लिए प्रतियोगिता नहीं चाहती थी और उसने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को सर्वसम्मति से कोई एक उम्मीदवार तय करने के लिए मनाने की कोशिश की थी।
यादव ने कहा, "मौजूदा राजनीतिक स्थितियों को देखते हुए मेरी पार्टी ने प्रणब का समर्थन करने का निर्णय लिया है।"वैसे उन्होंने इस बात पर निराशा जतायी कि संप्रग ने राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित करने से पहले एक सहमति पर पहुंचने के लिए सभी दलों से चर्चा नहीं की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें