गोपालगंज में मरे हुए लोगों के नाम पर सरकारी बीज बांट कर लाखों रुपये का घोटाला करने का मामला सामने आया है. घोटाले का आरोप कृषि विभाग के उपर लग रहा है. लेकिन कृषि विभाग के अधिकारी इन आरोपों से इंकार कर रहे हैं.
एक स्थानीय विधायक ने कृषि विभाग के ऊपर आरोप लगाया है कि गोपालगंज के हथुआ प्रखंड में किसानों को अनुदानित दर पर हाईब्रिड बीज बांटे जाने थे लेकिन बीज बांटने में भी लाखों रुपयों का घोटाला कर दिया गया. यहां तक कि मरे हुए लोगों के नाम पर भी बीज बांट दिए गए.
सत्ताधारी पार्टी जेडीयू के विधायक ही कृषि विभाग पर इस घोटाले का आरोप लगा रहे है. इस घटना से यह बात सामने आई है कि अभी भी कई जगहों पर जनप्रतिनिधियों में और सरकारी अधिकारियों में तनाव की स्थिति है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें