पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को नियंत्रण रेखा से लगीं भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की। पिछले नौ दिनों में पाकिस्तानी सेना द्वारा युद्धविराम के उल्लंघन का यह पांचवा मामला है।
रक्षा मंत्रालय के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा से लगे पुंछ सेक्टर की भारतीय चौकियों पर आज सुबह करीब 10 बजे गोलीबारी की। उन्होंने कहा कि यह गोलीबारी करीब 15 मिनटों तक चली जिस पर भारतीय सेना ने संयम बरता।
हालांकि इस गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ। पुंछ सेक्टर में पछले नौ दिनों में पाकिस्तानी सेना द्वारा युद्धविराम के उल्लंघन का यह पांचवी घटना है। इससे पहले 11 जून से 16 जून तक चार बार हुई गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल के एक जवान समेत दो जवान शहीद हो गये थे और चार जवान घायल हुये थे। भारतीय सेना ने इस मामले पर पाकिस्तान को हॉटलाइन संदेश भेज कर ब्रिगेड कमांडर के स्तर की फ्लैग मीटिंग बुलाई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें