केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने बुधवार को कहा कि कई मुख्यमंत्री बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को अनुमति देने के प्रस्ताव का समर्थन करते हैं। इनमें गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्री भी शामिल हैं। कोका कोला के अध्यक्ष मुहतार केंट से मुलाकात के बाद शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, "अब कई मुख्यमंत्री हैं, जो खुलकर समर्थन में आ गए हैं... हम लोकतांत्रिक तरीके और काफी खुलकर राज्यों से बात कर रहे हैं।"
शर्मा ने कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश, पंजाब और ओडिशा जैसे कई गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्रियों को बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई को अनुमति देने के प्रस्ताव पर समर्थन देने के लिए पत्र लिखा था। मंत्री ने मंगलवार को ब्रसेल्स में कहा था कि वह बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार को भी इस संदर्भ में लिखेंगे।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार ने इस साल की शुरुआत में बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई को अनुमति देने के फैसले को मुख्य विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के कुछ सहयोगियों खासकर तृणमूल कांग्रेस के विरोध के कारण टाल दिया था। शर्मा ने कहा कि देर सबेर फैसले को लागू किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें