बिहार की पटना पुलिस ने परसा बाजार इलाके से डॉलर बेचने के नाम पर चार बंगलादेशी ठग को गिरफ्तार किया है. सिटी एसपी ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते बताया कि डालर के बदले ठगी करने वाले गिरोह के चार बांग्लादेशी सदस्यों को बुधवार को परसा बाजार से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किये गए ठगों में तीन महिला और एक पुरुष है. ये चारों लोगों को बेवकूफ बनाकर ठग किया करते थे. यह ठग गिरोह बांग्लादेश से लगभग 6-7 पहले दिल्ली पहुंचे थे और तब से डालर दिखाकर लोगों के साथ ठगी के धंधे में लगे थे.
मोहम्मद आलम उर्फ जहांगीर बांग्लादेश के भोरी सेल का रहने वाला है. जो एक माह पूर्व से अपनी पत्नी नूरजहां, साली हलीमा और तीन बच्चों के साथ परसा बाजार के नत्थूपुर गांव में मदन पासवान के किराए के मकान में रह रहा था. घूम-घूम कर वह लोगों के बेवकूफ बनाकर ठग लिया करता था. ये महिलाएं पहले किसी बड़े व्यापारी या दुकानदार के पास पहुंचती व खुद को कूड़ा बीनने वाली बताकर एक पोटली पाने की बात कहती और उसमें डॉलर होने का हवाला देती हैं.
पोटली के नीचे और ऊपर की कुछ डालर होते थे और अंदर बड़ी चालाकी से कागज के टुकड़े रखे होते थे. शिकार बने लोग लाखों के डॉलर के झांसे में आकर लाख-दो लाख का सौदा कर पैसा दे देते हैं. ये ठग गिरोह पटना और दिल्ली कई शहरों में लोगों के साथ लाखों की ठगी कर चुका है. पुलिस इनके नेटवर्क को खंगाल रही है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें