सत्तारुढ़ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी गुरुवार सुबह अपना नामांकन दाखिल करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), आल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईडीएमके) और बीजू जनता दल (बीजद) द्वारा समर्थित विपक्षी उम्मीदवार पी.ए. संगमा भी उसी दिन दोपहर में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस प्रकार नामांकन दाखिल करने के बाद औपचारिक तौर पर राष्ट्रपति चुनावों की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जिसमें प्रणब आगे लग रहे हैं।
संप्रग के सूत्रों ने बताया कि प्रणब के नामांकन दाखिल करते वक्त प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(राकांपा) प्रमुख शरद पवार, राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष अजित सिंह, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के वरिष्ठ नेताओं के अलावा वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री उपस्थित रहेंगे।
समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव, जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष शरद यादव को इस अवसर पर उपस्थित रहने के लिए निमंत्रित किया गया है। नामांकन पत्रों की जांच दो जुलाई को होगी, जबकि नाम वापस लेने की आखिरी तारीख चार जुलाई है। यदि आवश्यकता पड़ी तो मतदान 19 जुलाई को होगा एवं परिणाम 22 जुलाई को घोषित किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें