पाकिस्तान में सत्तारुढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने नारकोटिक्स रोधी अदालत द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी करने पर प्रधानमंत्री पद के लिए अपने प्रमुख उम्मीदवार मखदूम शहाबुद्दीन का नाम वापस ले लिया है।
पार्टी ने गुरुवार को रिजर्व उम्मीदवार राजा परवेज अशरफ का नाम देश के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर आगे बढ़ाने का फैसला किया है। अशरफ को गठबंधन दलों के सामने पीपीपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर प्रस्तुत किया जाएगा और बैठक में सत्ता में हिस्सेदारी के मुद्दे पर भी चर्चा होगी।
पहले अशरफ को रिजर्व उम्मीदवार के तौर पर चुना गया था। पीपीपी के एक अन्य नेता कमर जमां कैरा ने प्रधानमंत्री पद के लिए नामांकन दाखिल किया है। प्रधानमंत्री का चुनाव शुक्रवार को होना प्रस्तावित है। जेयूआई-एफ प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान एवं पीएमएल-एन की तरफ से सरदार महताब अब्बासी ने अपना नामांकन दाखिल किया। शहाबुद्दीन रहीम यार खान से, अशरफ रावलपिंडी और कैरा गुजरात से नेशनल असेम्बली के सदस्य हैं। तीनों का संसदीय क्षेत्र पंजाब में पड़ता है।
खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री अब्बासी एबटाबाद से नेशनल असेम्बली के सदस्य हैं। फजलुर रहमान खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अब्दुलखेल बनियाला से नेशनल असेम्बली के सदस्य हैं। पाकिस्तान की नारकोटिक्स रोधी अदालत ने गुरुवार को प्रधानमंत्री पद के लिए नामांकित शहाबुद्दीन और पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के पुत्र अली मूसा के खिलाफ दवा घोटाले के मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें