टी पी सुधींद्र पर आजीवन प्रतिबंध. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 30 जून 2012

टी पी सुधींद्र पर आजीवन प्रतिबंध.


आईपीएल में फिक्सिंग के एक टीवी चैनल के खुलासे पर कार्रवाई करते हुए बीसीसीआई ने टी पी सुधींद्र पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है। बाकी चार क्रिकेटरों में से शलभ श्रीवास्तव पर पांच साल तो अमित यादव, अभिनव बाली और मोहनीश मिश्रा पर एक-एक साल का बैन लगाया गया है।

शलभ श्रीवास्तव किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी हैं तो टी पी सुधींद्र डेक्कन चार्जर्स के। मोहनीश मिश्रा पुणे वॉरियर्स, अमित यादव किंग्स इलेवन पंजाब के लिए आईपीएल में खेलते हैं। अभिनव बाली दिल्ली के क्रिकेटर हैं।

आईपीएल 2012 के दौरान ही एक चैनल ने स्टिंग ऑपरेशन कर पांच खिलाड़ियों के स्पॉट फिक्सिंग के लिए तैयार रहने का दावा किया था। इस विवाद ने गवर्निंग काउंसिल और बीसीसीआई को झकझोर कर रख दिया था। इस मुद्दे पर काउंसिल की इमरजेंसी मीटिंग में उन सभी पांच खिलाड़ियों को सस्पेंड कर दिया गया था जिन्हें चैनल ने अपने स्टिंग ऑपरेशन में फिक्सिंग के लिए मोलभाव करते दिखाया था।

इसके पहले बीसीसीआई ने ये ऐलान किया था कि वो तब तक किसी खिलाड़ी पर प्रतिबंध नहीं लगाएगा जब तक कि स्पॉट फिक्सिंग मामले में सबूत ना मिल जाएं लेकिन बोर्ड ने साफ किया था कि अगर आरोप साबित होते हैं तो उन खिलाड़ियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: