लामपुर सेवा सदन से एक पाकिस्तानी फरार हो गया। उसे जम्मू से यहां लाया गया था। आउटर दिल्ली के नरेला पुलिस थाने में सीआरपीएफ के अधिकारी वी. के. पांडे की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है। फरार पाकिस्तानी की तलाश की जा रही है। घटना बुधवार शाम की है। उसके दिन का खाना न खाने से उसकी फरार होने का पता लगा।
पुलिस ने बताया कि फरार पाकिस्तानी का नाम हैदर अली है। जम्मू में डिटेंशन सेंटर न होने की वजह से उसे 15 जून को जम्मू की जिला जेल से लामपुर लाया गया था। जम्मू से दिल्ली लाने का आदेश स्पेशल ब्रांच के अधिकारियों ने दिया था। हैदर को पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था। उसके पास मिले दस्तावेज से भारतीय जांच एजेंसी संतुष्ट नहीं हो पाई थी। उसे पाकिस्तान डिपोर्ट किया जाना था। बुधवार शाम करीब 4 बजे पता लगा कि यहां रखे गए मुलजिमों में से एक ने लंच नहीं किया है। उसकी तलाश की गई तो पता लगा कि वह हैदर है। हैदर की खोजबीन में पता लगा कि वह सेंटर से फरार हो चुका है।
इसके बाद एफआरआरओ सहित पुलिस के अन्य आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने बताया कि लामपुर सेवा सदन में विभिन्न देशों के ऐसे लोगों को रखा जाता है, जिनके दस्तावेजों में कोई न कोई कमी होती है और वह पकड़े जाते हैं या फिर वीजा खत्म होने के बाद देश में रह रहे हों। यह सेंटर एफआरआरओ का है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें