बिहार के नालंदा जिले में एक स्थानीय अदालत ने छह वर्ष पूर्व हुए चार लोगों के हत्याकांड में शनिवार को तीन लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई.
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश- 5 डीएन यादव ने एक ही परिवार के तीन लोगों की दो फरवरी 2006 को की गयी हत्या के मामले में दोषी करार देते हुए हरेराम पासवान, महेश पासवान और राजाराम पासवान को आजीवन कारावास की सजा सुनाई.
अदालत ने दो वर्ष पूर्व के इस मामले में एक व्यक्ति को उम्रकैद की सजा सुनाई थी, जबकि साक्ष्य के अभाव में एक अन्य को बरी कर दिया था. आपसी विवाद के बाद हरनौत थाना अंतर्गत भेड़िया गांव में धारदार हथियार से हमला कर दो फरवरी 2006 में रामचंद्र जमादार, उसकी पत्नी पुनरवा देवी, पुत्र आनंदी जमादार और बहू बबीता देवी की हत्या कर दी गयी थी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें