किसान से जबरन भूमि अधिग्रहण करने तथा विस्थापन के विरोध में 16 जून को वाम दलों एवं विभिन्न संगठनों ने राज्यव्यापी आम हड़ताल की घोषणा की है।
हड़ताल के दौरान रेलवे ट्रैक को जाम किया जाएगा। कोयला का उठाव भी ठप किया जाएगा। साथ ही वाहनों का परिचालन नहीं होने दिया जाएगा। मेहता ने कहा कि राज्य से अब तक 42 लाख लोगों का विस्थापन हो चुका है। इसे रोकने के लिए न तो केंद्र ने कोई नीति बनायी है और न ही राज्य सरकार ने। राज्य गठन से अब तक सरकार की ओर से 107 एमओयू किया गया है। वहीं केंद्र द्वारा 78 कोल ब्लॉक का आवंटन किया गया। अगर यह योजना धरातल पर उतर गई तो तकरीबन एक करोड़ लोग राज्य से विस्थापित हो जाएंगे। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर आम हड़ताल का आयोजन किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें