भारतीय स्टेट बैंेक में अधिकारियो और दलालो की चांदी
ग्राहक हो रहे हलाल,बिचौलिये और अधिकारी मालामाल
चौकीदारों को नहीं मिल रहा व्यक्तिकत्रृण
भारतीय स्टेट बैंेक में इन दिनो अधिकारियो और दलालो की खूब चांदी कट रही हैं, जबकि ग्राहको की परेशानी चरम पर है। भारतीय स्टेट बैंक,मुख्य पथ स्थित शाखा में बिचौलिये इस कदर हावी है कि बिना इनके बैंक का कोई कार्य कराना लोहे के चने चबाने जैसा है। वहीं बैंककर्मियों व अधिकारियों के द्वारा बैंक ग्राहकेंा से दुर्व्यवहार व गाली गलौज करना आम बात है। सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले बैंक ग्राहकों को बैंक में कार्यरत कर्मियों द्वारा खरी खेटी सुनाई जाती है तथा एक काउन्टर से दूसरे काउन्टर का घंटो चक्कर लगवाने का भी कार्य बैंक कर्मियों द्वारा किया जाता है। वहीं बैंक में खाता खुलवाने, रूपये निकासी व जमा कराने के नाम पर बैंक परिसर में सक्रिय करीब आधा दर्जन बिचौलियों द्वारा बैंक उपभोक्ताओं से अवैध राशि की उगाही भी खुलेआम की जाती है, जिस पर बैंक प्रशासन द्वारा बिचौलियों पर कार्रवाई नहीं करने से यह जाहिर होता है कि बिचौलियों की सांठ-गांठ बैंक कर्मियों व अधिकारीयों से है। पहले बिजनेस फैसिलिटेटरो के माध्यम से ग्राहको को सुविधा व जानकारी राह चलते मिल जाया करती थी, इन दिनो वे बैंक से बाहर कर दिये गये है, बताते है कि उनके रहते ग्राहको से दलाल रूपये ऐंठने का काम नहीं कर पाते थे । अधिकारियो पर भी अंकुश था कि बीएफ उनकी गतिविधियो से क्षेत्रीय प्रबंधक को अवगत करा देंगे तो उनकी शिकायत होगी। लेकिन अब वे भी बेलगाम हो गये है और ग्राहक को दलाल हलाल किये जा रहे है। शिकारपुर थाना के चौकीदारो ने बताया कि उन्हें जब पर्सनल त्रृण नहीं दिया जा रहा है सिर्फ परेशान किया जा रहा है तो अन्य सामान्य ग्राहको की परेशानी का अंदाजा सहज लगाया जा सकता है। जिसमें बैंककर्मियो को उनकी व्यक्तिक लाभ की रकम मुहैया करा दी जाती है । इधर मंगलवार को प्रभारी प्रबंधक सह डीबीडी प्रबंधक शिवचन्द्र बैंक मे अनुपस्थि दिखे। जबकिं पर्सनल बैंकिंग मैनेजर श्रीकिशोर प्रसाद के द्वारा दर्जनों ग्राहकों से दुर्व्यवहार करने को लेकर बैंक परिसर में घंटो गहमा गहमी का माहौल बना रहा। सूत्रो की खबर पर पहंुचे पत्रकारो को मौजुद बैंक ग्राहक परसौना निवासी विजय कुमार सिंह, ब्लॉक रोड निवासी नसीम मियां, बरवा निवासी रोहित कुमार, चानकीगढ निवासी शे0 सज्जाद सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि करीब 2 माह से खाता खुलवाने के लिये वे लोग बराबर बैंक का चक्कर काट रहे है लेकिन बैंक कर्मी व अधिकारी खाता खोलने के लिये आज कल की बात कह टाल रहे है,जबकि दलालों व बिचौलियों द्वारा खाता खुलवाया जा रहा है। खाता खोलने का फार्म भी 50 से 100 रूपये में ग्राहकों को मुहैया कराया जा रहा है। इससे स्पष्ट है कि बिचौलियो, बैंकर्किमयों व अधिकारियों द्वारा आर्थिक व मानसिक शोषण करने का सिलसिला परवान पर है।
मनौवर आलम ने परिवाद को फर्जी बताया,दिया शपथपत्र
बाबूजान को आईएसआई का एजेन्ट बताया,साक्ष्य फर्जी
छात्र जद यु के प्रदेश उपाध्यक्ष मनौवर आलम ने मुख्यमंत्री, प्रधान गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक बिहार, पुलिस महानिरिक्षक तिरहुत प्रक्षेत्र, पुलिस उप महानिरिक्षक चम्पारण प्रक्षेत्र,जिला पदाधिकारी बेतिया, अनुमण्डल पदाधिकारी नरकटियागंज, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी नरकटियागंज और शिकारपुर थानाध्यक्ष को पत्रांक 03/जुलाई 12 दिनांक 10 जुलाई 12 द्वारा स्पष्ट किया है कि उनके नाम से जारी एक अहस्ताक्षरीत पत्र के आधार पर नरकटियांज शहर के शिवगंज मुहल्ला निवासी बाबूजान अंसारी को भारतीय पुलिस पुलिस सेवा के प्रशिक्षु पदाधिकारी सह थानाध्यक्ष चन्दन कुमार कुशवाहा ने आई.एस.आई का एजेन्ट बताकर थाना हाजत में पिटाई किया था और जीन्दगी बरबाद करने की धमकी दिया था। इस सम्बन्ध में मनौवर आलम ने नोटरी पब्लिक के समक्ष शपथपत्र संख्या 788 दिनांक 9 जुलाई12 समर्पित करते हुए कहा है कि बाबूजान अंसारी समाजसेवी व्यक्ति है, छव बिन्दूओ पर ध्यान आकृष्ट करते हुए मनौवर आलम ने पत्र प्रेषित किया है । उनके(मनौवर आलम)नाम से भेजा गया बिना हस्ताक्षर वाला पत्र किसी साजिश का परिणाम है। श्री आलम ने अपने आवेदनपत्र में कहा है कि बाबूजान के विरूद्ध मेरे नाम एवं अहस्ताक्षरित परिवादपत्र पर कोई कार्रवाई नहीं करते हुए,प्रशिक्षु भापुसे अधिकारी चंदन कुमार कुशवाहा के विरूद्ध लगाये गये आरोपों की उच्चस्तरीय व सुक्ष्म तथा न्यायिक जांच कराते हुए विधि सम्मत कार्रवाई करने तथा किये गये कार्रवाई से अवगत कराने की मांग की है ताकि सरकार व पुलिस पर से आमजनो का विश्वास नहीं उठे।
56 लाख के चरस समेत दो तस्कर गिरफ्तार
अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर की गयी छापेमारी में पुलिस ने करीब 56 लाख 20 हजार रूपये मूल्य का चरस बरामद करते हुए दो तस्करो को धर दबोचा जिनमे एक महिला है। मंगलवार की शाम मर्जदवा मध्य विद्यालय के पास पुलिस ने चार किलाग्रााम चरस बरामद किया और दो तस्कर हिरासत में लिए गये। एसडीपीओ मो.अब्दुल्लाह ने बताया कि पुलिसबल ने उनके बताये अनुरूप सराहनीय काम किया है।
अतिक्रमण खत्म कराया सीओ ने.
नरकटियागंज अंचल के साठी थाना अन्तगर्त गोपालपुर गांव में सड़क विवाद को लेकर मौके पर मंगलवार को पहुंचे अंचल अधिकारी अवधकिशोर ठाकुर ने बताया कि 11 वर्षो से चला आ रहा विवादित का हल निकाल दिया गया है। दोनो पक्षो के दावे की जमीन सरकारी निकली। श्री ठाकुर के मुताबिक गोपालपुर गांव के लालगटु मियां और छोटेलाल पासवान के बीच सड़क का अतिक्रमण कर लिया गया था और मिट्टी भर दिया गया था जिससे जल जमाव की स्थिति बनी हुई थी। सीओ की देखरेख मे सड़क श्रमदान से भर दिया गया और मामले का निपटारा हो गया जिससे आम लोगों में हर्ष व्याप्त है।
(अवधेश कुमार शर्मा)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें