नरकटियागंज (बिहार) की खबर (4 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 4 जुलाई 2012

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (4 जुलाई)


जनता दरबार में एसडीएम के नदारद फरियादी परेशान
एसडीएम के निर्देश पर दो बजे से कार्यपालक दण्डाधिकारी ने फरियादियों से लिया आवेदन

अनुमण्डल कार्यालय में बुधवार को एसडीएम के जनता दरबार में आवेदन लेकर न्याय की गुहार लगाने आये विभिन्न प्रखण्डो सहित दुर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से आये करीब दर्जनों लोगों ने एसडीएम महमूद आलम के अनुमण्डल मुख्यालय से बाहर होने के कारण काफी परेशानी उठानी पड़ी। एसडीओ के नही रहने की जानकारी दोपहर में मिलते हीं बुधवार की अहले सुबह से हीं जनता दरबार में आये फरियादियों ने जमकर बवाल किया। फरियादियों का आरोप था कि ‘‘ जब हाकिम के जनता दरबार ना लगावे के रहे त एकर सूचना कार्यालय के पास लगवा देवे के चाही ’’। गौनाहा प्रखण्ड के मंगुराहा निवासी चन्द्रदेव राम भूमि विवाद संबंधित मामले को लेकर, लौरिया के फुलवरीया निवासी हरिशंकर सिंह लौरिया प्रखण्डकर्मीयों के द्वारा 3 माह से राशन कार्ड के लिये दौडाने संबंधित मामले को लेकर, साठी के हिंगलहर निवासी मोहन अंसारी जमीनी विवाद मामले को लेकर,रायबरवा साठी के जमदार मियां भूमि विवाद को लेकर सांसद बैद्यनाथ प्रसाद महतो की अनुसंशा पर दौड़ लगाते रहे। बलथर निवासी शिवनारायण महतो बीपीएल सूची में नाम जुडवाने को लेकर, भसुरारी पंचायत के वार्ड सदस्य मनन पासवान जनवरी माह में आरटीपीएस के तहत वृद्धा पेंशन के मामले का निष्पादन अब तक नहीं होने को लेकर तथा मैनाटांड प्रखण्ड के सुखलहीं निवासी शांति देवी, मु0 जगदम्बा, श्रीपति देवी सहित दर्जनों फरियादी आवेदन लेकर अनुमण्डल कार्यालय के पास जमे रहे। सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आये दर्जनों महिला व पुरूष फरियादी प्रशासनिक महकमें के आला अधिकारी के इस लापरवाह रवैये से काफी हलकान दिखे। हालांकि दोपहर करीब 2 बजे एसडीएम महमुद आलम ने दुरभाष से कार्यपालक दंडाधिकारी वीणा कुमारी को जनता दरबार में आये फरियादीयों से आवेदन लेने का निर्देश दिया। इस बावत कार्य0 दण्डा0 वीण कुमारी ने बताया कि करीब दर्जनों आवेदन प्राप्त हुये है।


गोदाम की जर्जरता अनाजो में बरसात से अनाजों के बरबाद होने की संभावना प्रबल

स्थानीय प्रशासनिक मकहमे व आला अधिकारीयों के लापरवाह रवैये के कारण कृषि बाजार समिति प्रांगण स्थित जर्जर गोदामों में एसएफसी के द्वारा अधिग्रहण कर रखे गये  अनाजों के बरसात के दौरान भींग कर खराब होने की संभावना प्रबल हो गयी है। अगर जानकारों की माने तो हल्की सी बारिस में हीं अनाज की सैकडो बोरियां खराब हो चुकी है लेकिन इस दिशा में संबंधित अधिकारी कोई सार्थक पहल करना मुनासिब नही समझते। इस बावत श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सह एसएफसी के क्रय प्रभारी महेश तिवारी ने बताया कि करीब 8 हजार क्विंटल गेहुं उक्त गोदाम में रखे गये है जो काफी जर्जर है और बरसात में अनाजों की काफी क्षति हो सकती है। श्री तिवारी ने बताया कि इस मामले से जिला पदाधिकारी व एसएफसी के जिला प्रबन्धक को अवगत करा दिया गया है तथा बरसात पूर्व अनाजों का उठाव करने की भी अपील की गयी है। साथ हीं अनुमण्डल पदाधिकारी सहित अन्य वरीय पदाधिकारीयों को इस मामले से अवगत करा दिया गया है।

शिकारपुर थाना अंतर्गत राजपुर गांव निवासी नुरैस अंसारी की पत्नी नूरजहां खातून ने मोटर मियां, शाहजहां खातून, अम्मेया खातून, हसनतारा (पति समसुल अंसारी), मु0 हसनतारा, जसनआरा खातून (पति जावेद अंसारी) पर गाली गलौज तथा मारपीट का आरोप लगाते हुये शिकारपुर थाना में आवेदन लेकर पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार पुरानी रंजिश के कारण नूरजहां खातून के दरवाजे पर उक्त आरोपी पहुंचकर गाली गलौल व मारपीट करने लगे। जिससे नूरजहां खातून आरोपियों के विरूद्ध आवेदन देने शिकारपुर थाना पहुंची।



बाईक दुर्घटना में युवक की मौत

गौनाहा थाना अंतर्गत पकडी बिसौली चौक के समीप महुआ भूसा निवासी शे0 राजुल का 24 वर्षीय पुत्र मो0 शमशाद की मौत मोटरसाईकिल दुर्घटना में मौके पर हीं हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार शमशाद किसी कार्यवश गौनाहा गया था तथा घर लौटने के दौरान दोपहर करीब 2 बजे पकडी बिसौली चौक के समीप मोटरसाईकिल अनियंत्रित होकर पेड से टकरा गयी तथा उक्त युवक की मौत घटनास्थल पर हीं हो गयी। इस घटना को लेकर मौके पर ग्रामीणों की काफी भीड एकत्रित हो गयी। घटना की सूचना मिलते हीं गौनाहा थानाध्यक्ष किरण शंकर ने एसआई बालेश्वर प्रसाद राय को घटनास्थल पर भेज दिया। इस बावत थानाध्यक्ष किरण शंकर ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिये बेतिया भेजा गया है।



कोर्ट मैरेज कर नवदंपती एसपी से लगायी न्याय की गुहार

शहर के मस्जिद रोड निवासी अमित कुमार वर्णवाल तथा शांतिबाग पाण्डेय टोला निवासी प्रिती कुमारी ने 6 जनवरी 2012 को बेतिया न्यायालय में कोर्ट मैरेज कर लिया था जिसको लेकर लडकी के परिजनों ने शिकारपुर पुलिस को आवेदन देते हुये प्रिती के अगवा करने सहित प्रिती द्वारा घर से जेवर व नगद रूपया ले जाने का आरोप लगाते हुये अमित को आरोपित किया था। जिसको लेकर 2 जुलाई को स्थानीय पुलिस के साथ लडकी के परिजन अमित के घर पहुंचे तथा गाली गलौज करने के साथ-साथ पूरे परिवार को मुकदमें में फसाने की धमकी देने के मामले को लेकर उक्त नवदंपती बुधवार को बेतिया एसपी के समक्ष आवेदन देते हुये न्याय की गुहार लगायी। जिसपर बेतिया एसपी सुनिल कुमार नायक ने तत्परता दिखाते हुये शिकारपुर थानाध्यक्ष के पास नवदंपती को भेजा तथा मामले में उचित कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया। इधर बुधवार को शिकारपुर थाना पहुंच कर उक्त नवदंपती ने थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार सिंह को अपनी आपबीति सुनाई तथा न्याय की गुहार लगायी। दिये गये आवेदन में प्रिती के परिजन संजय कुमार, दिनानाथ साह, रामबाबु साह सभी पाण्डेय टोला निवासी, मुजफ्फरपुर छोटी कल्याणी निवासी उतम कुमार, गोरखपुर निवासी राजु मोदनवाल तथा शहर के मस्जिद रोड निवासी मि़त्रसेन कुमार पर धमकी देने, गाली गलौज करने तथा झुठे मुकदमे में फसाने की साजिस करने का आरोप अमित व उसकी पत्नी प्रिती ने लगाया है। साथ हीं सुखी दाम्पत्य जीवन व्यतीत करने में खलल डालने वालों पर कार्रवाई की भी मांग की है। इस बावत शिकारपुर थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार सिंह ने बताया कि उक्त नवदंपती ने राजी खुशी कोर्ट मौरेज किया है जिसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को नहीं थी लेकिन अब उक्त नवदंपती को पुलिस के द्वारा हरसंभव सहयोग दिया जायेगा तथा नवदंपती को प्रताडित करने वालों पर कार्रवाई भी की जायेगी।



 (अवधेश कुमार शर्मा)

कोई टिप्पणी नहीं: