पाक का दावा, हमलों में 40 भारतीय शामिल. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 2 जुलाई 2012

पाक का दावा, हमलों में 40 भारतीय शामिल.


आतंकवादियों को कराची से कंट्रोल किए जाने के जिंदाल के खुलासे के कुछ ही दिन बाद पाकिस्तानी अधिकारियों ने दावा किया कि इन हमलों में 40 भारतीय शामिल थे। 

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, 'हमारी सूचना के अनुसार, हमलावरों की मदद कम से कम 40 भारतीयों ने की। हम चाहते हैं कि भारत इस पर स्थिति साफ करे।' खबर में कहा गया है कि दिल्ली में इस हफ्ते दोनों देशों के विदेश सचिवों के बीच होने जा रही बैठक में पाकिस्तान भारत से अंसारी उर्फ अबू जिंदाल की हालिया गिरफ्तारी का ब्यौरा देने के लिए कहेगा। कहा गया है कि चार जुलाई से दोनों देशों के विदेश सचिवों के बीच शुरू होने जा रही बैठक में अंसारी की गिरफ्तारी और फिर भारतीय अधिकारियों द्वारा किए गए दावों पर चर्चा होने की संभावना है। 

विदेश मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान भारत से अंसारी की गिरफ्तारी का ब्यौरा देने को कहेगा। उन्होंने कहा, 'भारत ने इस बारे में अब तक हमें कुछ नहीं बताया है।' अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान कहता रहा है कि मुंबई हमला भारतीय नागरिकों की मदद के बिना संभव नहीं हो सकता था। इस अधिकारी के मुताबिक, 'भारतीय अधिकारियों ने मुंबई हमलों की जांच की असली तस्वीर बताने में दिलचस्पी नहीं दिखाई।'
उन्होंने कहा, 'जब पाकिस्तानी न्यायिक आयोग सबूत जुटाने के लिए भारत गया तो उसे गवाहों से जिरह करने से रोक दिया गया।' अधिकारी ने कहा कि अगर जांच के ब्यौरे मुहैया कराए जाएं तो पाकिस्तान 'निर्णायक कार्रवाई' कर सकता है। उन्होंने कहा, 'सुनी सुनाई बात पर हम कार्रवाई नहीं कर सकते।' भारतीय अधिकारी कहते रहे हैं कि आयोग के दौरे से पहले दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच हुए एक समझौते में यह साफ-साफ कहा गया है कि पैनल को गवाहों से जिरह करने की अनुमति नहीं होगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: