बिहार के 37 ज़िलों में 4,66,095 इंदिरा आवास आवंटित किए गए हैं. ये मकान 28 जुलाई को एक विशेष शिविर में बांटे गए. इसके अलावा लाभान्वितों के बीच 1398 करोड़ रूपये का वितरण भी किया गया.
बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री नीतीश मिश्र ने सोमवार 30 जुलाई को पटना में संवाददाताओं को बताया कि अररिया जिले को छोड़ प्रदेश के बाकी 37 जिलों में गत 28 जुलाई को लगाए गए विशेष शिविर के दौरान कुल 4,66,095 इंदिरा आवास आवंटित किए गए और लाभान्वितों के बीच 1398 करोड़ रूपये की राशि उनके बैंक खाते में स्थानांतरित कर दी गयी.
उन्होंने कहा कि इंदिरा आवंटन के मामले में जिन जिलों की उपलब्धि साठ प्रतिशत से कम रहेगी उनकी समीक्षा की जाएगी तथा इस मामले में ढिलाई बरतने वाले कर्मचारी एवं अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी और जिन्होंने बेहतर कार्य किया है उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा.
मिश्र ने बताया कि अब इंदिरा आवास के लिए दी जाने वाली राशि की दूसरी किश्त के लिए लाभान्वितों को कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पडेंगे बल्कि हर दो महीने पर निर्माणाधीन आवास की करायी गयी फोटोग्राफी के आधार पर उन्हें अब यह राशि विभाग द्वारा स्वयं उनके खाते में हस्तानांतरित कर दिये जाने की व्यवस्था की जा रही है.
उन्होंने बताया कि प्रदेश में 1996 से लेकर अबतक जिन लोगों को भी इंदिरा आवास आवंटित किया गया है ग्रामीण विकास विभाग द्वारा उसका चार्टड एकाउंटेंट की मदद से एक डाटा बैंक तैयार कर उसे आगामी नवंबर महीने तक विभाग के वेबसाईट पर सार्वजनिक कर दिया जाएगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें