नरकटियागंज (बिहार) की खबर (5 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 5 जुलाई 2012

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (5 जुलाई)



अनुमण्डल के गौनाहा प्रखण्ड अंतर्गत महुआ-भूसा निवासी शेख रेयाजुल के 24 वर्षीय पुत्र शमशाद की मौत बुधवार को पकडी बिसौली के मोटरसाईकिल दुर्घटना में घटनास्थल पर हीं होने के कारण कल तक गुलजार रहने वाले मृतक शमशाद के घर मातमी सन्नाटा पसरा है। मृतक की पत्नी फुलनेशा बेगम सहित सभी परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक शमशाद पंजाब के जलन्धर में रहकर सिलाई का कार्य करता था और करीब एक माह पूर्व घर लौटा था। मृतक शमशाद की शादी 25 अप्रैल को 2011 को हुयी थी। जालन्धर से आने के बाद करीब 1 सप्ताह पूर्व हीं अपने ससुराल शिकारपुर थाना अंतर्गत रखहीं चम्पापुर से विदाई कराकर लाया था। विदित हो कि मृतक शमशाद जालन्धर से वापस घर आकर विदेश जाने के लिये कागजात बनवाने में लगा था और बुधवार को सुबह घर से उिस्कवर मोटरसाईकिल से गौनाहा प्रखण्ड मुख्यालय में निवास प्रमाण पत्र बनवाने गया था और लौटने के दौरान दोपहर करीब 2 बजे पकडी बिसौली चौक के समीप मोटरसाईकिल अनियंत्रित होने के कारणपे से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया तथा शमशाद की मौत घटनास्थल पर हीं हो गयी। घटना की सूचना मिलते हीं गौनाहा पुलिस के साथ-साथ नरकटियागंज इंस्पेक्टर कालिका राम मौके पर पहुंचे लेकिन मृतक के परिजनों तथा मौके पर मौजुद सैकडो ग्रामीणों की जिद के आगे शव को पोस्टमार्टम के लिये नहीं भेजा गया। हालांकि इस घटना से मृतक के परिजन काफी आहत है और मृतक की पत्नी का कहना था कि ‘‘ काश विदेश जाने की वे नहीं सोचते और कागजात बनवाने के लिये गौनाहा नहीं गये होते तो मेरा सुहाग मुझसे नहीं छीनता ’’।

वाल्मीकिनगर लोकसभा के युवा कांग्रेस महासचिव बाबूजान अंसारी प्रकरण में 27 जून 2012 को नोटिस भेजकर शिकारपुर थाना बुलाकर बाबूजान अंसारी को आईएसआई के एजेन्ट होने की बात कह घंटो बेरहमी से पिटाई करने के मामले ने तुल पकड लिया है। शहर के शिवगंज निवासी बाबूजान अंसारी ने सोमवार को ‘‘मुख्यमंत्री के जनता दरबार’’ में पहुंचकर मुख्यमंत्री नितीश कुमार को आवेदन देते हुये प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी श्री कुशवाह के द्वारा द्वेषपूर्ण भावना से आईएसआई का एजेन्ट होने की बात कह बेरहमी से पिटाई करने तथा प्रताडित करने के मामले से अवगत कराया तथा न्याय की गुहार लगायी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुये सीएम नीतीश कुमार ने इस मामले की जांच का जिम्मा बिहार के डीजीपी अभयानंद को सौंप दिया। जिस पर डीज्ीपी अभयानंद ने त्वरीत कार्रवाई करते हुये इसे पूरे प्रकरण को लेकर बेतिया एसपी सुनिल कुमार नायक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया कि अगर बाबूजान पर कोई मामला पूर्व से है तो इसकी जांच कियी अन्य अधिकारी से करायी जाये। किस आधार पर बाबूजान को आईएसआई का एजेन्ट होने का आरोप प्रशिक्षु आईपीएस श्री कुशवाहा द्वारा लगाया गया और पिटाई की गयी इसे बताये। अगर जानकारों की मानें तो बिहार के डीजीपी अभयानंद ने प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी श्री कुशवाहा को सम्मन जारी करते हुये पटना मुख्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया है। जिसको लेकर इस पूरे प्रकरण की चर्चा शहर के चौक-चौराहों तथा आम लोगों के बीच बनी हुई है।

अनुमण्डल कार्यालय में पदस्थापित सुरक्षा गार्ड ध्रुप प्रसाद की मृत्यु दिल का दौरा पडने के कारण गुरूवार को नरकटियागंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के दौरान होने की खबर है। इसकी पुष्टी करते हुये पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा0 चन्द्रभुषण ने बताया कि उक्त गार्ड को ईलाज के लिये अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के दौरान हीं उक्त गार्ड की मृत्यु दिल का दौरा पडने के कारण हो गयी। इसकी जानकारी मिलते हीं अनुमण्डल पदाधिकारी महमुद आलम पीएचसी पहुंचे तथा सुरक्षा गार्ड की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुये इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दिया। बतादे कि ध्रुप प्रसाद अनुमण्डल पदाधिकारी के सुरक्षा मे तैनात था।

नरकटियागंज प्रखण्ड के तहत चमुआ पंचायत के शिकारपुर थाना हलका  अन्तगर्त लंगडा गांव में पुराने विवाद को लेकर दो गुटो के बीच हुयी झडप में लंगडा निवासी मनीर मियां को सकील मियां, अमरेज मियां, तबरेज सहित अन्य लोगों ने लाठी डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल का ईलाज पीएचसी में जारी है तथा इस मामले को लेकर पिडीत ने शिकारपुर पुलिस को आवेदन सौंपा है।

नरकटियागंज प्रखण्ड में बुधवार की रात शिकारपुर पुलिस ने पीपरा चानकी गांव निवासी सकील अंसारी को छापेमारी कर घर से गिरफ्तार करते हुये गुरूवार को बेतिया न्यायालय को कर दिया। उक्त फरार आरोपी पर शिकारपुर थाना में दहेज अधिनियम के तहत कांड सं0 108/11 दर्ज है। वहीं दुसरी ओर बुधवार की रात गश्ती के दौरान शिकारपुर पुलिस ने रिक्सा व सोने के आभुषण के चोरी के साथ रंगेहाथ शिकारपुर थाना अंतर्गत अजुआ सुगौली गांव निवसी श्याम कुमार को गिरफ्तार कर पुलिस पुछताछ कर रही है।


(अवधेश कुमार शर्मा)

कोई टिप्पणी नहीं: