पब्लिक सेक्टर की तेल कंपनियों ने सोमवार आधी रात से पेट्रोल की कीमत बढ़ा दी हैं। पिछले महीने पेट्रोल मूल्य में लगातार दो बार कटौती करने के बाद इसमें 70 पैसे प्रति लीटर इजाफा करने का फैसला किया गया है। दाम बढ़ने के बाद अब दिल्ली में पेट्रोल की नई कीमत 68.48 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं, मुंबई में इस बढ़ोतरी के बाद 1 लीटर पेट्रोल 74.05 रुपए में मिलेगा।
गौरतलब है कि कंपनियों ने कुछ समय पहले पेट्रोल के दामों में 7.50 रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया था। उसके बाद क्रूड ऑयल की कीमतों में कमी के बाद 02 जून को पेट्रोल के दाम करीब 2 रुपए कम किए गए थे। इसके बाद 29 जून को फिर से कटौती करते हुए 2.46 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल सस्ता किया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें