शहर के उच्च विद्यालय प्रांगण में रविवार को छात्र जद यू0 कार्यकर्ताओं की बैठक जिला सचिव रविकेश गौरव की अध्यक्षता में संपन्न हुयी। बैठक के दौरान संगठन को विशेष तौर पर मजबुती प्रदान करने, इिहार को विशष राज्य का दर्जा दिलाने की दिशा में कार्यकर्ताओं सहित आमलोगों को जागरूक करने तथा शैक्षणिक माहौल को और बेहतर बनाने की दिशा में कार्य करने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते हुये छात्र जद यू0 के जिला उपाध्यक्ष डा0 सागर श्रीवास्तव ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार का जो बदलाव हुआ है वह सराहनीय है। उन्होने कहा कि आगामी 9 अगस्त 2012 को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में क्रांति दिवस के अवसर पर छात्र जद यू0 द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय छात्र अधिकार सम्मेलन में चम्पारण जिले से अधिक से अधिक छात्र जद यू0 कार्यकर्ता शामिल हो तथा सम्मेन को सफल बनाने की दिशा में हरसंभव प्रयास करें। बैठक के दौरान प्रखण्ड उपाध्यक्ष रवि कुशवाहा, प्रखण्ड महासचिव नदीम अख्तर, प्रकाश गुप्ता, सोनु कुमार गुप्ता, राजन तिवारी, नेजामुदीन अंसारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
शिकारपुर थाना अंतर्गत भतौडा गांव में रविवार की दोपहर दो गुटो के बीच भूमि विवाद को लेकर हुयी हिंसक झडप व गोलीबारी की घटना को लेकर दोनों पक्षों के द्वारा शिकारपुर थाना में दर्ज कराये गये प्राथमिकी के आधार पर शिकारपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये कांड सं0 217/12 के नामजद अभियुक्त भतौडा निवासी शे0 मोजम्मील व श0 तफरूल तथा कांड सं0 218/12 के नामजद अभियुक्त नौतन थाना अंतर्गत शिवपुर गांव निवासी शे0 अनवारूल हक व शे0 कमरूल को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उल्लेखनीय है कि रविवार को भतौडा गांव निवासी तफरूल अपने खेतों में मजदुरो के साथ कार्य करवा रहा था कि इसी दौरान नौतन थाना के शिवराजपुर निवासी शे0 अनवारूल, शे0 कमरूल, बाबु हसन, शे0 मजीद सहित अन्य लोग हथियार से लैस होकर उक्त भुमि पर दखल कब्जा करने के लिये पहुंचे। इसी दौरान दोनों पक्ष आपस में भिड गये जिसको लेकर शे0 कमरूल ने बंदुक से हवाई फायंिग कर दी लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि घटनास्थल पर भारी संख्या में ग्रामीणों के पहुंचने के कारण दोनों पक्षों के बीच लाठी डंडे से जमकर मापीट की भी घटना हुयी जिसमें करीब आधा दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है।
जेसीबी से मुख्य नाला की उड़ाही में क्षतिग्रस्त हुआ नाला,मनमाने ढंग से हुई सफाई जल निकासी मुकम्मल नहीं होने से शहरवासी परेशान
बारिश के कारण महात्मागांधी मार्ग में बहा सड़को पर नाली का पानी
महिलाओ और व्यवसायियों को हुई विशेष कठिनाइ
मानसून के दस्तक से जहां किसानो में खुशी की लहर दौड़ गयी वही नगर के नये निजाम के नालो की उड़ाही की कलई खुुुल गयी और पहली बौछार ने नगरवासियों को घुटने तक कपड़े उठाकर चलने को विवश कर दिया। उल्लेखनीय हे कि नगर के नवनिर्वाचित सभापति सुनिल कुमार के दावों की पोल खुलती नज़र आ रही है। शुक्रवार को हुई बारिश ने शहर की सूरत ही बिगाड़ कर रख दी। हालाकि बारिश का आनन्द लोगो ने उठाया , गर्मी से निजात मिली। लेकिन शहर के नालों का पानी बारिश के साथ मिलकर सड़को पर उतर आया जिससे लोगो को घुटनो तक पानी पार करना पड़ा और यह सोचने पर मजबूर होना पड़ा कि सफाई व्यवस्था अभी लचर ही है। सोनारपट्टी रोड, मस्जिद रोड ,आर्यसमाज रोड, महात्मा गांधी रोड, पोखरा के ट्रांस्फर्मर चौक, आर्य समाज मंदिर रोड स्थित सब्जी बाजार , चौक बाजार समेत शहर के अन्य दर्जनों जगहो पर नाले का पानी सड़को पर आ गया और लोग घुटनो तक कपड़ा उठाकर चलने को बाध्य हो गये । शहर के बुजुर्गाें का कहना है कि नगर की छोटी नालियो की सफायी के बिना बड़ी नालियो की आधी अधूरी सफाई कारगर नहीं होगी। विगत दिनों मुख्य नालो की सफायी का कार्य युद्धस्तर पर चला और काफी हद तक सफाई कार्य हुआ लेकिन पूर्णरूपेण सफाई नहीं हो सकी। नगर सभापति श्री कुमार ने सार्वजनिक तौर पर बताया कि कतिपय नगर पार्षद राजनीति करते है और उनके वजह से सफाई कार्य में अड़चने आ सकती है,ऐसा हुआ भी हैं। नगर की सफाई के दौरान कचरा उठाने में मनमानी से नगर के अन्य वार्ड के लोगों में नाराजगी बनी हुई थी । इसी को लेकर मुख्य सभापति जब अपने वार्ड में सफाई के लिए जब पहुंचे तो लोगो ने उनसे(सभापति) कहा कि कचरा निकालकर सीधे ट्रॉली में डालकर हटवाया जाये ताकि शहर की स्वच्छता बनी रहे और सफाई होती रहे। इससे नाराज हो सभापति समेत सफाईकर्मियो की टोली वहां से बैरंग लौट गयी। जानकारो की माने तो यह स्थिति इस लिए उत्पन्न हुई कि सफाई कार्य के दौरान कई जगहो पर नाली से कचरा निकालकर सीधा ट्रॉली में डाला गया,नसीम अहमद द्वारा नाली की सफाई के लिए जेसीबी मशीन का पूरा खर्च उठाने की पेशकश को नप ने ठुकरा दिया । नसीम का कहना था कि नगर परिषद नाली की सफाई का कर रही है या विद्वेषपूर्ण भावना से सजा देने का काम। नगर परिषद ने कई जगहो पर नाली की सफाई में दोहरा मानदण्ड अपनया सीधा कचरा ट्रैक्टर टेलर में रखवाया और कई जगहो पर अनावश्यक गरीबों की झोपड़ियां उजाड़ दी गयी और कचरों को यूंही छोड़ दिया। प्रबुद्धजनो का मानना है कि सुनिल कुमार काफी सुलझे हुए व्यक्ति है और उनसे नगर वासियो का काफी उम्मीदें है , लेकिन उनके ईर्द गीर्द जिनलोगो का जमावड़ा है उनसे उनकी समाजसेवा की मंशा पर पानी फिरने के आसार नज़र आ रहे है। नगर की हृदयस्थली माना जाने वाली महात्मागांधी मार्ग की सड़क और नालियों की सफाई का ख्याल तो कम से कम नप सभापति को रखना पडे़ेगा।
(अवधेश कुमार शर्मा)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें