ओलंपिक खेलों के लिए खतरे को देखते हुए ब्रिटेन ने लंदन में छह जगहों पर सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें तैनात करने की योजना बनाई है। सूचना है कि अलकायदा ओलंपिक से पहले एक अमेरिकी विमान को उड़ा कर हवाई अड्डे की सुरक्षा की धजिज्जयां उड़ाने की योजना बना रहा है और इसके लिए उसने धर्म परिवर्तन कर मुसलमान बने नार्वे के एक व्यक्ति को प्रशिक्षित भी किया है।
लंदन के जिन आवासीय क्षेत्रों में मिसाइल तैनात की जानी हैं वहां के लोगों ने कल प्रदर्शन किया और इस कदम के विरोध में एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। लंदन में जिन छह जगहों पर मिसाइलें तैनात की जानी हैं उनमें टावर हेलमेटस में लेक्सिंगटन बिल्डिंग, वाल्थम फॉरेस्ट में फ्रेड विग टावर, पूर्वी लंदन, ब्लैकहीथ कॉमन, एल्थम में ऑक्स्लीस वुड, एनफिल्ड में विलियम गिरलिंग रिजर्ववायर, और एप्पिंग फॉरेस्ट में ब्रान हिल्स शामिल हैं। मिसाइलें तैनात करने के मामले में रक्षा मंत्रालय ने कहा कि 27 जुलाई से 12 अगस्त तक होने वाले ओलंपिक खेलों की सुरक्षा बहुत आवश्यक है और इसके बड़ी संख्या में सामुदायिक भागीदारी भी मिल रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें